लखनऊ. समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शासकीय कार्यों में शिथिलता बरतने के आरोप में मंगलवार को जौनपुर के समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह और उप निदेशक, वाराणसी केएल गुप्ता को निलम्बित करने का निर्देश दिया.
समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर और डीडी वाराणसी निलम्बित, मंत्री असीम अरुण ने की कार्रवाई - बदलापुर महोत्सव
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Minister Aseem Arun) ने मंगलवार को जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में प्रतिभाग किया. इस मौक़े पर बदलापुर महोत्सव के तत्वावधान में 381 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा था.
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Minister Aseem Arun) ने मंगलवार को जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में प्रतिभाग किया. इस मौक़े पर बदलापुर महोत्सव के तत्वावधान में 381 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा था. सामूहिक विवाह योजना में 35 हज़ार रुपए विवाहिता के खाते में सीधे सरकार की तरफ़ से भेजा जाता है, जिसके लिए विवाह प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है. पूर्व में पाया गया कि प्रमाणपत्र में देरी होने के कारण लोगों के भुगतान भी विलंबित हो जाते हैं. इस कमी को दूर करने के लिए विभागीय मंत्री द्वारा शासनादेश जारी किया गया था कि विवाह स्थल पर ही प्रमाणपत्र दिए जाएं.
बदलापुर महोत्सव में दोनों ही अधिकारियों द्वारा एक भी विवाह प्रमाणपत्र जारी नहीं कराया गया और न ही इसका प्रयास किया गया. जिसके चलते समाज कल्याण अधिकारी, जौनपुर और डीडी, वाराणसी को निलम्बित किया गया है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा, उपचुनाव में मतदाताओं को लोकतंत्र और झूठतंत्र के बीच करना है चुनाव