लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी में खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलेगी. विकासनगर और राजाजीपुरम के मिनी स्टेडियम का विकास नए सिरे से किया जाएगा. इन दोनों स्टेडियम का विकास करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने पहल की है. इस संबंध में खेल निदेशालय और अन्य अधिकारियों ने शनिवार स्टेडियमों का निरीक्षण किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी ने राजाजीपुरम स्टेडियम व विकासनगर मिनी स्टेडियम का क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी के साथ निरीक्षण किया और उसके जीर्णोद्धार व नव निर्माण के लिए बजट निर्धारित करने को कहा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से क्षेत्रीय निवासियों के द्वारा क्षेत्र में स्टेडियम होने के बावजूद उनमें खेल सुविधाएं उपलब्ध न होने की जानकारी प्रदान की गई थी और राजाजीपुरम स्टेडियम और विकास नगर स्टेडियम को आवास विकास प्राधिकरण से खेल विभाग को स्थानांतरित करने की मांग की गई. ताकि खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.