लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर चुनाव है. इसमें अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और नगीना सीट के लिए प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं पर है.
दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में हेमा मालिनी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. बीजेपी के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी के पास 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं बीजेपी के ही अमरोहा से उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर दूसरे नंबर पर हैं.
यूपी की आठ सीटों के करोड़पति उम्मीदवार. मथुरा सीट से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी, कांग्रेस के महेश पाठक और राष्ट्रीय लोक दल के कुंवर नरेंद्र सिंह करोड़पति उम्मीदवार हैं. वहीं अमरोहा से बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, बीएसपी के कुंवर दानिश अली और कांग्रेस के सचिन चौधरी करोड़पति उम्मीदवार हैं.
हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी के राजवीर सिंह दिलेर, कांग्रेस के त्रिलोकी राम दिवाकर और सपा के रामजी लाल सुमन करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉक्टर यशवंत सिंह, बीएसपी के गिरीश चंद्र और कांग्रेस की ओमवती देवी करोड़पति उम्मीदवार हैं.
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे एसपी सिंह बघेल, बीएसपी के मनोज कुमार सोनी और कांग्रेस की प्रीता हरित करोड़पति उम्मीदवार हैं. वहीं अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीएसपी के भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. यही नहीं, गुड्डू पंडित के अलावा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी के राजकुमार चाहर और कांग्रेस के राज बब्बर भी करोड़पति उम्मीदवार हैं.
अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम, बीएसपी के डॉ. अजीत कुमार बालियान और कांग्रेस के चौधरी बिजेंद्र सिंह भी करोड़पति उम्मीदवारों की रेस में शामिल हैं. वहीं बुलंदशहर से बीजेपी के भोला सिंह और बसपा के योगेश वर्मा करोड़पति उम्मीदवार हैं.