उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिल्ली फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल और जैकेट - milli foundation

राजधानी के हजरतगंज में मिल्ली फाउंडेशन द्वारा कैंप लगाकर गरीबों को कंबल बांटे गए. इस दौरान ठंड से बचने के लिए तमाम जरूरतमंद लोग कंबल लेने पहुंचे.

जरूरतमंद को कंबल देते संस्था के सदस्य.
जरूरतमंद को कंबल देते संस्था के सदस्य.

By

Published : Dec 21, 2020, 3:20 PM IST

लखनऊ: भीषण ठंड और शीतलहर से गरीब और बेसहारा लोगों को बचाने के लिए मिल्ली फाउंडेशन ने सोमवार को कैंप लगाकर कंबल और जैकेट का वितरण किया. ठंड से ठिठुरते लोग कंबल पाकर काफी खुश हुए. फाउंडेशन ने अन्य लोगों से भी ऐसे लोगों की मदद करने के लिए अपील की.


हजरतगंज में काइस्ट चर्च पर लगाया कैंप

राजधानी में मिल्ली फाउंडेशन द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल और कपड़ों का वितरण करने के लिए हजरतगंज में कैंप लगाया गया. इसमें सैकड़ों गरीब, वृद्धजनों और रिक्शा चालकों को कंबल और जैकेट दिए गए. खून जमा देने वाली ठंड में कंबल पाकर लोग काफी खुश और संतुष्ट नजर आए. शहर के मुख्य रास्तों पर कैंप लगाकर कंबल बांटते हुए फाउंडेशन के सदस्यों ने अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी लोगों की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में हम पुराने कपड़े और कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

कंबल लेने के लिए लगी लाइन

मिल्ली फाउंडेशन के मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि उनकी संस्था में दर्जनों सदस्य हैं. सदस्यों ने अपने और दोस्तों के घरों के पुराने गर्म कपड़े और कंबल इक्कट्ठा करके लोगों की मदद कर रहे हैं. संस्था समय-समय पर कैंप लगाकर गरीबों की मदद करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details