लखनऊ: भीषण ठंड और शीतलहर से गरीब और बेसहारा लोगों को बचाने के लिए मिल्ली फाउंडेशन ने सोमवार को कैंप लगाकर कंबल और जैकेट का वितरण किया. ठंड से ठिठुरते लोग कंबल पाकर काफी खुश हुए. फाउंडेशन ने अन्य लोगों से भी ऐसे लोगों की मदद करने के लिए अपील की.
हजरतगंज में काइस्ट चर्च पर लगाया कैंप
राजधानी में मिल्ली फाउंडेशन द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल और कपड़ों का वितरण करने के लिए हजरतगंज में कैंप लगाया गया. इसमें सैकड़ों गरीब, वृद्धजनों और रिक्शा चालकों को कंबल और जैकेट दिए गए. खून जमा देने वाली ठंड में कंबल पाकर लोग काफी खुश और संतुष्ट नजर आए. शहर के मुख्य रास्तों पर कैंप लगाकर कंबल बांटते हुए फाउंडेशन के सदस्यों ने अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी लोगों की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में हम पुराने कपड़े और कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.