उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूध बेचने वाले बुजुर्ग को दबंगों ने बेरहमी से पीटा - जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

यूपी के लखनऊ में दबंगों की दबंगई कायम है. शनिवार को चार दबंगों ने एक बुजुर्ग दूध वाले की पिटाई कर दी. परिजनों को सूचना मिलने पर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

काकोरी थाना लखनऊ.
काकोरी थाना लखनऊ.

By

Published : Dec 19, 2020, 9:37 PM IST

लखनऊ:राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने दूध बेचने वाले बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्गों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि काकोरी के मौरा गांव के रहने वाले रामखेलावन को दबंगों ने दूध मंडी से उठाकर एमसी सक्सैना कॉलेज के पास ले जाकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

चार दबंगों ने की पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक, काकोरी में मौरा गांव निवासी रामखेलावन रोजाना की तरह शनिवार को भी दूध मंडी गए हुए थे. जहां पर गांव के ही चार दबंगों ने महिपतमऊ की दूध मंडी से दूध बेचने वाले बुजुर्ग को उठाकर एमसी सक्सेना कॉलेज के पास ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
पिटाई के बाद दबंगों ने बुजुर्ग को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने रामखेलावन को घायल अवस्था में देख इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने इस मामले की पुलिस से शिकायत करते हुए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह का कहना है रामखेलावन दारू के आदी हैं. उन्होंने देर रात दारु के नशे में कुछ लोगों से मारपीट हुई है. जिसमें उनके बेटे की तरफ से तहरीर थाने पर प्राप्त की गई है. जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. बुजुर्ग रामखेलावन की तरफ से किसी का नाम नहीं बताया गया है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details