लखनऊ: आगामी 5 से 9 फरवरी के बीच वृंदावन सेक्टर 14 में शुरू होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रमुख भूमिका निभा रहा है. डीआरडीओ की तरफ से विकसित किए गए तमाम रक्षा उपकरण यहां पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सेना के खूंखार टैंक ने डिफेंस एक्सपो स्थल पर अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए हैं.
सेना के खूंखार टैंक ने किया वॉर्मअप कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री से लाई गई सारंग तोप, एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और बीएमपी जैसे प्रमुख सैन्य उपकरण यहां पहुंच चुके हैं. इन सबके बीच टी-90 टैंक ने तो अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. टैंक को टारगेट के मुताबिक रफ्तार दी जा रही है. धड़धड़ाते हुए टैंक दुश्मन की सीमा में दाखिल होकर उसे नेस्तनाबूद करने को पूरी तरह तैयार हो रहे है.
यह भी पढ़ें: आखिर कौन करता है 'संविधान' की सुरक्षा...
जो सैन्य उपकरण आए हैं उनमें बारूदी सुरंगों को खोदते हुए आगे बढ़ने वाला टैंक है. जिसके पीछे बुलेट प्रूफ एंटी माइन टैंक चलता है और उसके पीछे कारवां में टी-90 सरीखे टैंक चलते हैं. जो बारूदी सुरंगों से बचकर दुश्मन के ठिकाने को नष्ट करने उनकी दहलीज पर दस्तक दे डालते हैं.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अब बम और मिसाइलों को डिफ्यूज करने वाले रोबोट को भी डिफेंस एक्सपो की शान बढ़ाने के लिए भेजने का प्लान बनाया है. डीआरडीओ की रोबोटिक लैब के माध्यम से रीमोटली ऑपरेटेड व्हीकल दक्ष सहित अनमैंड एरियर व्हीकल नेत्र और अनएक्सप्लोर्ड ऑर्डिनेंस हैंडलिंग रोबोट बनाया गया है.
यह रोबोट बम निरोधक दस्ते का काम करता है. इससे मनुष्य की जिंदगी का कम नुकसान होता है. यह रोबोट बम के साथ ही साथ मिसाइलों को भी डिफ्यूज कर देता है, लगातार 6 घंटे तक ये रोबोट बिना किसी दिक्कत के काम कर सकता है.