अयोध्या: बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किए गए युवक की अचानक मौत हो गई. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराते हुए शव का अंतिम संस्कार कराने का प्रयास कर रहे हैं.
अयोध्या में होम क्वारंटाइन किए गए श्रमिक की मौत - अयोध्या कोरोना वायरस न्यूज
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में होम क्वारंटाइन किए गए एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई. युवक 10 मई को गुजरात के सूरत से घर वापस आया था.
होम क्वारंटाइन में श्रमिक की मौत.
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद ने बताया कि मौके पर पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा विभाग की टीम पहुंच गई है. परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं. विधिक कार्रवाई करने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.