लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिकों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार श्रमिकों के प्रदेश से बाहर और अन्य प्रदेशों से अपने प्रदेश लाने के लिए जन सुविधा पोर्टल के माध्यम से उनकी राह आसान करने जा रही है. श्रमिकों की उनके घर तक पहुंचाने की यात्रा आसान बनाने के लिए, प्रदेश सरकार अब जनसुनवाई पोर्टल पर उनका पंजीकरण कराएगी. पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को राज्य सरकार दूसरे राज्यों से लाने का कार्य करेगी.
जनसुनवाई पोर्टल से श्रमिकों की मदद-
योगी सरकार ने वापसी के लिए इच्छुक दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को विकसित करने का निर्देश दिया है. यह सुविधा कल दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के android.app पर उपलब्ध हो जाएगी. यूपी सरकार के जनसुनवाई पोर्टल की वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर दो लिंक दिए गए हैं. एक लिंक पर उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने के लिए और दूसरा लिंक अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के लिए है. इसी पर श्रमिकों को पंजीकरण कराना होगा. इसके उपरांत राज्य सरकार उनके आने के प्रबंध करेगी.