बद्दी (हिमाचल प्रदेश):मंडी जिले के बद्दी कस्बे में एकप्रवासी मजदूर को ठेकेदार ने रुपया नहीं दियाा, जिसके बाद मजदूर अरविंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया जिसमे मौत का जिम्मेदार ठेकेदार को ठहराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने 5 जुलाई को मरने से पहले अपनी एक वीडियो भी बनाई. जिसमें ठेकेदार द्वारा पैसा नहीं देने का जिक्र किया गया है. मृतक ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं है. मैं घर जाना चाहता था, लेकिन ठेकेदार ने पैसा नहीं दिया. मेरी मौत का जिम्मेदार ठेकेदार होगा. घर वाले मुझे माफ करना.
प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो. डीएसपी नवदीप सिंह के मुताबिक आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक धनंजय कुमार निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश ने पूछताछ में बताया कि वो एक उद्योग में काम करता है. रविवार को सुबह उसके गांव से फोन आया कि उनके ही गांव का रहने वाला अरविंद सिंह पुत्र अमरेश कुमार सिंह निवासी यूपी ने फांसी लगा ली. जिसके बाद वह साथी सूरज सिंह के साथ अरविंद के यहां गया तो कमरे से बदबू आ रही थी. जब मौके पर जाकर देखा गया तो अरविंद फांसी पर लटका हुआ मिला.
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मृतक ने जो वीडियो बनाई है उसकी जांच की जा रही. इस मामले को लेकर ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें :बल्ह घाटी में खुलेगी टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, किसानों को मिलेगी राहत