लखनऊः कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई जगह नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया है. इसके डर से देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने घर वापसी करने लगे हैं. ट्रेनों और बसों में प्रवासी मजदूर पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में अपने घर पहुंच रहे हैं. लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन पर लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में यात्री भूसे की तरह भरकर अपने घर जा रहे हैं. इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री अपने घर जाने के लिए खिड़की के रास्ते से घुस रहे हैं. वहीं, ट्रेन के अंदर यात्री खचाखच भरे हुए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं पालन
ट्रेन में खचाखच भरे यात्रियों में कोई मास्क पहना है तो किसी नहीं. ऐसे में सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ रही हैं. रेल प्रशासन और आरपीएफ की तरफ से भी कोई ठोस उपाय नहीं निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मुंबई से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन है. मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण के वजह से लॉकडॉन की संभावना देखते हुए प्रवासी अपने घर वापस आ रहे हैं. वैसे तो ऑल इंडिया में जनरल सीट के लिए भी पहले रिजर्वेशन कराना पड़ता है. इसके बावजूद ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बच रही है.
मुंबई से आ रही ट्रेन में भीड़
वहीं, नॉर्थ रेलवे के पीआरओ महेश ने कहा कि स्टेशन पर पूरी तरीके से कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति को स्टेशन परिसर में बिना टिकट के एंट्री नहीं दी जाती है. कोच में दोबारा यात्रियों का टिकट चेक करके बर्थ पर बिठाया जाता है. अगर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, तो मुंबई से ही ट्रेन में भीड़ भर कर आई होगी.