उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार जाने के लिए निकले दिहाड़ी मजदूर, गाजियाबाद से पैदल चलकर पहुंचे लखनऊ

लॉकडाउन के कारण गाजियाबाद में फंसे दिहाड़ी मजदूर गजियाबाद से सैंकडों मीलों पैदल चलकर गुरूवार को लखनऊ पहुंचे. ये सभी मजदूर बिहार प्रदेश जाएगें. मजदूरों का कहना है कि सरकार ने हमें कोई व्यवस्था मुहैया नहीं कराई.

etv bharat
गाजियाबाद से मीलों पैदलकर चलकर पहुंचे लखनऊ

By

Published : May 8, 2020, 3:12 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में फंसे दिहाड़ी मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े है. बिहार के मुजफ्फरपुर जाने के लिए गाजियाबाद से निकले ये मजदूर पैदल चलते-चलते गुरुवार को सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर लखनऊ पहुंच गये.

कई दिनों से पैदल चल रहे यह मजदूूर

मजदूरों के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण वो लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद मुहैया नहीं करायी गई. जिसकी वजह से वो पैदल ही अपने घर जाने के लिए निकल पड़े. गाजियाबाद से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर लखनऊ पहुंचने के बाद इन मजदूरों का हौसला पस्त होता दिखा. लेकिन मजदूरों कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी छिन गयी है और सरकार की तरफ से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में किसी तरह अपने घर जाना चाहते हैं.

भूख की हद हो गई पार

दिहाड़ी मजदूरों का कहना है कि भूख की अब हद पार हो गई है. पैसा भी खत्म हो गया हम लोग क्या करें. लॉकडाउन पता नहीं कब खुलेगा.

कई दिनों से पैदल चलकर लखनऊ पहुंचे है. भूखे प्यासे है अगर कोई खाने पीने का सामान दे देता है तो थोड़ी राहत मिल जाती है. पर सरकार की तरफ से कोई पूछने वाला नहीं, जबकि लॉकडाउन की वजह से रास्ते में जगह-जगह पुलिस तैनात है, लेकिन हम पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. अभी तो बिहार जाने का सफर तय करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details