लखनऊः देश में कोरोना वायरस के लगे लॉकडाउन से रोज कमाने खाने वालों के सामने रोजगार और पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में मजदूर पैदल या किसी अन्य साधन से अपने घर को लौटने को मजबूर हो रहे हैं. नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले बिहार के 12 मजदूर साइकिल से घर की यात्रा पर निकल पड़े हैं. गुरुवार को ये मजदूर राजधानी लखनऊ पहुंचे और अब गोरखपुर के रास्ते बिहार जा रहे हैं.
बिहार निवासी राजकुमार नोएडा में एक निजी कंपनी में ठेके पर काम करते हैं. लॉकडाउन होने के बाद कंपनी अब इन्हें काम नहीं दे रही थी. इन्होंने बताया कि नोएडा में रहने के लिए न सुरक्षित ठिकाना था और न ही खाने-पीने का कोई इंतजाम. इसके बाद इन्होंने अपने साथियों को इकट्ठा किया और नोएडा से साइकिल से ही बिहार का सफर तय करना शुरु कर दिया. राजकुमार ने बताया कि चार दिन पहले सफर शुरू किया था और चार से पांच दिन के बाद वह बिहार पहुंच जाएंगे.