उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात से श्रमिकों को लेकर लखनऊ पहुंची स्पेशल ट्रेन - लखनऊ पहुंची स्पेशल ट्रेन

गुजरात से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन पर बैठे यात्रियों ने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की. यहां से सभी श्रमिकों को रोडवेज बसों के जरिए उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है.

migrant laborers came to lucknow from gujrat
गुजरात से लखनऊ पहुंचे प्रवासी मजदूर.

By

Published : May 6, 2020, 1:54 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों को लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुजरात से एक ट्रेन सुबह 9 बजे पहुंची. इसके बाद अभी दो ट्रेनें और गुजरात से श्रमिकों को लेकर आएंगी. इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी और पुलिस मौजूद रही.

गुजरात से चलकर लखनऊ पहुंची स्पेशल ट्रेन.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके नाश्ते का प्रबंध किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारी सभी मजदूरों को उनके गृह जनपद जाने वाली बसों तक पहुंचा रहे हैं. गुजरात से आने वाली ट्रेन में बड़ी संख्या में ऐसे श्रमिक भी थे, जो अपने परिवार के साथ वापस आए थे. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. श्रमिकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई.

श्रमिकों का कहना है कि वे अपने प्रदेश में पहुंचकर खुश हैं. गुजरात में उन्हें खाने-पीने की समस्याएं आ रही थी. हालांकि वहां की सरकार ने उनकी मदद की, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही थी. इसके अलावा उन्होंने मजदूरों को वापस लाने के सरकार के कदम की भी सराहना की.

रोडवेज बसों के जरिए मजदूरों को भेजा जा रहा घर.

दूसरे प्रदेशों में मजदूर अपने आप को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे. वहां पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उनके हिसाब से वह पूरी नहीं थी, जिसकी वजह से सभी श्रमिक जल्द से जल्द अपने प्रदेश पहुंचना चाहते थे. उनके सामने प्राथमिकता सिर्फ अपने गृह जनपद पहुंचने की थी, जो आज पूरी हुई.

लखनऊ में बुधवार से खुल सकेंगे प्राइवेट ऑफिस, जिलाधिकारी ने जारी की गाइडलाइन

एसीपी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात से आने वाले श्रमिकों की पहले जांच की जा रही है. उसके बाद उन्हें रोडवेज बसों के द्वारा उनके गृह जनपद में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details