लखनऊःठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुरी नगरिया में एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. 55 साल के मुकेश जैसवाल ने कुंडे में लटककर फांसी लगा ली. थोड़ी देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो उनके होश उड़ गये. परिजनों ने ततकाल पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अधेड़ व्यक्ति ने घर में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - लखनऊ में व्यक्ति ने की खुदकुशी
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुरी नगरिया में एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. 55 साल के मुकेश जैसवाल ने कुंडे में लटककर फांसी लगा ली.
अधेड़ ने की खुदकुशी
घर में व्यक्ति ने लगाई फांसी
इंस्पेक्टर ठाकुरंगज सुनील कुमार दुबे ने बताया की 55 साल के अधेड़ ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक मुकेश नशे का आदि था, जो अपना ज्यादा समय घर पर ही बिताता था और नशे का सेवन किया करता था. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत ही मौत का कारण साफ हो पाएगा.