लखनऊ:दीपावली पर इस बार 4 नवंबर को शहरवासियों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नहीं, बल्कि सिर्फ 7 बजे तक लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. यात्री शाम 7 बजे तक मेट्रो से अपनी मंजिल का सफर तय कर सकेंगे. इस बीच यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने शहरवासियों को दीपावली की बधाई भी दी है. साथ ही मेट्रो से सफर करने के लिए यात्रियों का आभार जताया.
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि दीपावली के दिन मेट्रो ट्रेन सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी. दोनों टर्मिनल से सुबह 6 बजे मेट्रो ट्रेन शुरू होगी. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन से शाम 7 बजे आखिरी मेट्रो ट्रेन रवाना होगी. हर रोज मेट्रो ट्रेन 16 घंटे संचालित होती है. लेकिन दीपावली के दिन मेट्रो 13 घंटे संचालित होगी.