लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर जहां पुलिस-प्रशासन सख्त है वहीं लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भी सतर्कता बरते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. पांच बजे तक मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का आवागमन तो होता रहेगा, लेकिन यहां से यात्री मेट्रो से सफर नहीं कर पाएंगे.
लखनऊ: प्रदर्शन के चलते बंद किया गया केडी सिंह मेट्रो स्टेशन, शाम पांच बजे तक नहीं रुकेगी मेट्रो - protest of caa in lucknow
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को अलग-अलग संगठन सड़क पर उतर रहे हैं. इसी को देखते हुए मेट्रो रेल कारपोरेशन ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को पांच बजे तक बंद कर दिया है.
नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध को लेकर बंद किया मेट्रो स्टेशन.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को किया बंद
- नागरिक संशोधन कानून के विरोध में सड़कों पर दो बजे से परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.
- लखनऊ मेट्रो ने एहतियात बरतते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को शाम पांच बजे तक के लिए बंद कर दिया है.
- यात्रियों को या तो केडी सिंह स्टेडियम से पहले हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा या फिर लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर.
- गुरुवार शाम पांच बजे तक मेट्रो स्टेशन बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: UPSSC के छात्रों ने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए किया प्रदर्शन