उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो से कई मायनों में अलग होगी 'आगरा-कानपुर की मेट्रो' - तीन कोच की आगरा मेट्रो

राजधानी की तरह अब आगरा और कानपुर में भी मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है. तीन कोच की इस मेट्रो में अब पतंगबाजी मेट्रो के संचालन में बाधक नहीं बनेगी.

etv bharat
लखनऊ मेट्रो से अलग होगी आगरा और कानपुर की मेट्रो

By

Published : Jan 18, 2020, 8:43 PM IST

लखनऊ:आगरा और कानपुर में मेट्रो के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. आगरा और कानपुर में शुरू हो रही मेट्रो लखनऊ की मेट्रो से कई मायनों में अलग होगी. हालांकि लखनऊ मेट्रो चार कोच की है तो वहीं आगरा और कानपुर की मेट्रो तीन कोच की होगी. खासबात यह है कि लखनऊ मेट्रो में आए दिन पतंगबाजी के चलते ब्रेक लग जाता है, लेकिन आगरा और कानपुर की मेट्रो संचालन में पतंग बाधक नहीं बनेगी.

लखनऊ मेट्रो से अलग होगी आगरा और कानपुर की मेट्रो.

आगरा और कानपुर में शुरू हो रही मेट्रो
उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरशन अब कानपुर और आगरा में मेट्रो की शुरुआत कर रहा है. यहां संचालित होने वाली मेट्रो लखनऊ की तरह नहीं होगी. लखनऊ मेट्रो में चार कोच हैं जबकि आगरा और कानपुर की मेट्रो तीन कोच वाली होगी. सबसे खासबात यह है कि लखनऊ मेट्रो अल्टरनेटिंग करंट (एसी) से दौड़ती है, जबकि आगरा और कानपुर मेट्रो डायरेक्ट करंट (डीसी) से दौड़ेगी.

अल्टरनेटिंग करंट से होगा मेट्रो का संचालन
अल्टरनेटिंग करंट में पतंगबाजी बाधक बनती है क्योंकि यहां पर ओवरहेड लाइन होती है, जिससे लोहे का मांझा तार पर गिरते ही लाइन ट्रिप हो जाती है और मेट्रो के संचालन पर ब्रेक लग जाती है. वहीं आगरा और कानपुर में डायरेक्ट करंट से मेट्रो दौड़ेगी. ऐसे में यहां पर पतंगबाजी मेट्रो के संचालन में जरा भी बाधा नहीं बनेगी.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: विश्वविद्यालय में हुआ शताब्दी वर्ष खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details