लखनऊ:आगरा और कानपुर में मेट्रो के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. आगरा और कानपुर में शुरू हो रही मेट्रो लखनऊ की मेट्रो से कई मायनों में अलग होगी. हालांकि लखनऊ मेट्रो चार कोच की है तो वहीं आगरा और कानपुर की मेट्रो तीन कोच की होगी. खासबात यह है कि लखनऊ मेट्रो में आए दिन पतंगबाजी के चलते ब्रेक लग जाता है, लेकिन आगरा और कानपुर की मेट्रो संचालन में पतंग बाधक नहीं बनेगी.
आगरा और कानपुर में शुरू हो रही मेट्रो
उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरशन अब कानपुर और आगरा में मेट्रो की शुरुआत कर रहा है. यहां संचालित होने वाली मेट्रो लखनऊ की तरह नहीं होगी. लखनऊ मेट्रो में चार कोच हैं जबकि आगरा और कानपुर की मेट्रो तीन कोच वाली होगी. सबसे खासबात यह है कि लखनऊ मेट्रो अल्टरनेटिंग करंट (एसी) से दौड़ती है, जबकि आगरा और कानपुर मेट्रो डायरेक्ट करंट (डीसी) से दौड़ेगी.