लखनऊ :उत्तर प्रदेश में फानी तूफान का असर देखने के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में येलो वेदर वॉर्निंग का अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के अनुसार आगे आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज बिगड़ सकते हैं.
लखनऊ : बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया अलर्ट - lucknow news
राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने येलो वेदर वॉर्निंग का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज बिगड़ सकते हैं. प्रदेश में दिन-ब-दिन पारा बढ़ता जा रहा है और इसके अभी और बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
क्या है मौसम विभाग का अलर्ट-
- मौसम विभाग ने मंगलवार की शाम एक अलर्ट जारी करते हुए मौसम की जानकारी दी.
- उत्तर प्रदेश में लू चलने और मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
- आनेवाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के आसपास के इलाकों में मौसम खराब रहेगा.
- उत्तर प्रदेश में पारा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
- आगे आने वाले दिनों में इसके और अधिक बढ़ने की आशंका है.
- मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों और जिलों में लू और गर्म हवाएं चल सकती हैं और पारा भी बढ़ेगा.
- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भी प्रदेश का अधिकतम पारा इलाहाबाद में 45.3 डिग्री और न्यूनतम पारा झांसी में 26.8 डिग्री पाया गया था.
Last Updated : May 8, 2019, 10:18 AM IST