लखनऊ : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल आंधी के साथ ही बारिश हो सकती है. इसके बावजूद प्रदेश में रविवार का दिन बेहद गर्म रहा. हालांकि मौसम विभाग ने दोबारा अलर्ट जारी किया है कि आगे आने वाले दिनों में भी धूल भरी आंधी के साथ ही तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी, प्रदेश में हो सकती है धूल भरी आंधी और बारिश - lucknow news'
मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले दिनों में एक बार फिर धूल भरी आंधी और बारिश होने की चेतावनी दी है. हालांकि मौसम विभाग ने बीते रविवार को भी प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ ही बारिश होने के लिए चेताया था, लेकिन परिणाम इसके विपरीत रहा और मौसम गर्म रहा.
प्रदेश में हो सकती है धूल भरी बारिश.
मौसम विभाग की चेतावनी
- मौसम विभाग ने दी थी रविवार को प्रदेश में धूल भरी आंंधी के साथ ही तेज बारिश होने की चेतावनी.
- चेतावनी के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बेहद गर्म रहा.
- रविवार को राजधानी में पारा 41 डिग्री के पार रहा.
- देर शाम राजधानी में हुई हल्की बूंदाबांदी.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि रविवार को प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि परिणाम इसके विपरीत रहा. प्रदेश में रविवार का दिन बेहद गर्म रहा. वहीं राजधानी लखनऊ में पारा 41 डिग्री के आस-पास रहा, लेकिन शाम होते-होते राजधानी में मौसम सुहाना हो गया और हल्की बारिश देखने को मिली.