लखनऊः सोमवार दोपहर हुई झमाझम बारिश होने के बाद लोगों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है. अभी आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा.
हफ्तों बाद हुई बारिश
सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में बारिश नहीं होने से शहर के लोग गर्मी से परेशान थे. बीते दिनों हल्की बारिश तो हुई, लेकिन उमस और बढ़ गई. सोमवार को बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में बारिश के साथ 51 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है. रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सबसे अधिक 49 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके लिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.