लखनऊ:आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में मौसम को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज विषम रहेगा. कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा जबकि कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान का सितम देखने को मिल सकता है.
लखनऊ: यूपी में मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, गर्मी के साथ आंधी-तूफान का भी दिखेगा असर - weather update
इन दिनों समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लू और बढ़ते तापमान के चलते लोगों को खासी मुश्किल हो रही है. मौैसम विभाग ने यूपी में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को लेकर अलग-अलग अनुमान जाहिर किए गए हैं.
यूपी में मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान
- मौसम विभाग में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए जारी की अलग-अलग चेतावनी.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया गया है. यहां गर्म हवाएं लोगों का जीना मुहाल कर सकती हैं और साथ ही अगले कुछ दिनों तक इसमें और इजाफा होने की संभावना जताई गई है.
- इन हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. हीट वार्निंग के तहत यह संभावना वयक्त की गई है.
- राज्य के पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अंदेशा जताया गया है. इसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है धूल भरी आंधी.
- उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बिजली कड़कने के साथ पड़ सकती हैं बौछारें.