उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राजधानी लखनऊ में गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से ही सुबह व शाम गलन वाली ठंडक पड़ रही थी. सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप निकली तेज धूप निकलने से राजधानी वासियों ने भीषण ठंड से राहत की सांस ली है. मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

etv bharat
बारिश की चेतावनी

By

Published : Feb 7, 2022, 12:37 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश और ओले गिरने के कारण सभी इलाकों में सुबह व शाम गलन वाली ठंडक पड़ रही है. वही मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) ने उत्तर प्रदेश में 8 व 9 फरवरी को बारिश होने की चेतावनी जारी की है. पिछले सप्ताह हुई बारिश व ओले गिरने के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. खेत में खड़ी सब्जियों व सरसों की फसल को काफी नुकसान होने से किसान सदमे में है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पुनः बारिश के आसार बन रहे हैं. 8 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वही 9 फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.



राजधानी लखनऊ में खिली धूप
राजधानी लखनऊ में गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से ही सुबह व शाम गलन वाली ठंडक पड़ रही थी. सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप निकली तेज धूप निकलने से राजधानी वासियों ने भीषण ठंड से राहत की सांस ली है.


प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में सोमवार को सुबह व शाम के समय मध्यम कोहरा छाया रहेगा. आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर मे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.



यह भी पढ़े:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी देवभूमि की फिजाएं


लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र (Lucknow Zonal Science Center) के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं 9 फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details