लखनऊ :उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोहरे के कहर से (fog warning in UP) जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रेल, सड़क व वायु यातायात मार्ग सभी कोहरे के कारण बाधित हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार व गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड इलाकों पर कहीं घना व कहीं ज्यादा घना कोहरा गिरने की संभावना है. इसके साथ ही कोहरे के कारण ठंड भी बढ़ेगी. पिछले दो दिन से गिर रहे कोहरे के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान ज्यादा नीचे जाने की संभावना नहीं है. एक-दो दिनों बाद फिर से मौसम सामान्य होगा और तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से यातायात पर बुरा असर पड़ा. जिसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना भी करना पड़ा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, गुनगुनी धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 22 तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.