उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के इन जिलों में आंधी के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : May 10, 2021, 1:05 PM IST

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. सोमवार को तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आने वाले तीन चार दिनों तक प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कभी धूप तो कभी बादल छाए रहेंगे.

धीरे-धीरे मौसम में हुआ परिवर्तन

मई माह के शुरुआती दिनों से ही निकल रही तेज धूप ने जहां प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी का एहसास कराया था. वहीं इसके बाद धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है. बारिश होने से मेंथा व गन्ना किसानों को फायदा मिला है. इसके साथ ही भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिली है.


मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. यह मौसम अभी उत्तर प्रदेश में तीन-चार दिनों तक बना रहेगा.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हापुर, अमरोहा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, ललितपुर, बागपत मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर जिलों के जिला अधिकारियों को बारिश व आंधी की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के निवासियों को सलाह दी गई है कि आंधी व बारिश के समय पक्के मकान में ही रहें. इस दौरान पेड़ के नीचे तथा आइसोलेटेड स्थानों पर लगे पेड़ों के नीचे ना रुके.

इसे भी पढ़ें-बिहार : गंगा नदी में बिखरी पड़ी मिलीं दर्जनों लाशें, सिहर उठे लोग



जानिए सोमवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ 25.0 40.0
कानपुर 28.0 40.0
मुजफ्फरनगर 23.0 36.0
वाराणसी 26.0 40.0
बांदा 26.0 42.0
गोरखपुर 24.0 38.0
आगरा 27.0 41.0
अलीगढ़ 24.0 39.0
मेरठ 24.0 39.0
झांसी 28.0 41.0
प्रयागराज 27.0 40.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details