लखनऊःदिल्ली समेत एनसीआर में बारिश हो रही है जिसके कारण एक ओर तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के बाद से किसानों के माथे पर शिकन देखी जा सकती है. किसानों का कहना है कि बारिश होती है तो उनकी फसल में खासा नुकसान हो सकता है. राजधानी लखनऊ व आसपास के अन्य जिलों में भी घने बादल छाए हुए हैं.
यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, किसानों को सताने लगी फसल की चिंता - बारिश के अलर्ट के बाद किसानों की चिंता बढ़ी
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के बाद किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है. रिपोर्ट देखिए...
मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद से किसानों की नींदे उड़ गई हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के निगोहा क्षेत्र के किसानों से इस संबंध में बातचीत की. किसानों ईटीवी भारत को बताया कि अगर बारिश होती है तो सरसों, आलू, मटर, आदि की फसलें नष्ट हो जाएंगी. दूसरी ओर इस बारिश से गेंहू के किसानों को फायदा मिलेगा.
किसानों का कहना है कि एक ओर वह होने वाली बारिश के अलर्ट से चिंतित हैं. वहीं दूसरी ओर आवारा जानवरों की वजह से भी उनकी फसलें काफी बर्बाद हो रही है. किसान बताते हैं कि रात भर मचान लगाकर सर्द मौसम में खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है.