लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam technical university) प्राविधिक विश्वविद्यालय के 20वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठ्क्रमों के 48348 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. साथ ही स्नातक के 92 और एमटेक, एमफार्मा और एमआर्क के 9 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया गया. जबकि 81 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. साथ ही विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र रहे लोगों को विशिष्ट भूतपूर्व छात्र पुरस्कार भी दिया गया. वहीं बीटेक के 31309, बीफार्मा के 5447, बीएचएमसीटी के 200, बीआर्क के 268, बीएफएडी के 57, बीडेस के 19, एमबीए के 8273, एमसीए के 2571, एमबीए आइएनटी के 52, एमसीए आइएनटी 40, पीएचडी के 86, बीवीवोसी के 16 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Chancellor and Governor Anandiben Patel) ने सभी मेधावियों का हौसला बढ़ाया. राज्यपाल ने कहा दीक्षांत दीक्षा का अंत नहीं बल्कि हर छात्र की जिंदगी में एक नई उड़ान है. राज्यपाल ने इस दौरान डिग्री पाए भावी इंजीनियर छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जो भी तकनीक विकसित करें वह आम आदमी तक पहुंच में होनी चाहिए. जिससे उसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई में पीछे नहीं हैं. राज्यपाल ने कहा कि आप सभी जीवन में सत्य का आचरण करने का संकल्प लें और ‘सत्यमेव जयते‘ को अपना ध्येय वाक्य बनाए क्योंकि आचार-विचार एवं सोच बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि आप कहीं भी कार्यरत हों ईमानदारी से कार्य करें और इसकी प्रेरणा अन्य लोगों को भी दें. उन्होंने कहा कि आपके माता-पिता आपके सबसे बड़े आदर्श हैं. उन्हें कभी भी नहीं भूलें, उन्होंने आपको इस लायक बनाया. उनके समर्पण को समझें और माता-पिता के सम्मान को हमेशा बनाए रखें. राज्यपाल ने वृद्धाश्रम भ्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा कोई महत्व नहीं रखती, जो अपने वृद्ध माता-पिता को वृद्धाश्रम भेज दें. उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से संकल्प लेने का आवह्न किया और कहा कि हर हाल में अपने माता-पिता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश का नवाचार अर्थशास्त्र और उपयोगिता का बड़ा मिश्रण है. भारत में स्टार्टअप के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, हेल्थ केयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य बहुत से क्षेत्र हैं. इन सभी स्टार्टअप को विशिष्ट भारतीय ब्रांड का सृजन करना चाहिए.
दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि (guest of honor) प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल (Technical Education Minister Ashish Patel) ने कहा कि भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर विश्वविद्यालय है इसलिए शिक्षकों का दायित्व बनता है कि अब्दुल कलाम के नाम का सम्मान बनाएं रखें. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हुआ है. उन्होंने उपाधियाँ प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे लोकहित के कार्य में लगे तथा जहां पर भी आप कार्य करें. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि जायडस लाइफ साइंस लिमिटेड के अध्यक्ष पंकज आर पटेल (Chief Guest Pankaj R Patel, Chairman, Zydus Life Science Ltd.) ने कहा कि ये दौर नवाचार और उद्यमिता का है. पूरी दुनिया इस ओर अग्रसर हुई है. कई देशों ने उद्यमिता और नवाचार की दम पर अपनी पूरी अर्थव्यवस्था को बदल दिया है. रोजगार के असीम द्वार खुले हैं. भारत भी इस दिशा में तेजी से कदम बड़ा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश का युवा हमेशा रोजगार के बारे में ही सोचता है, ये सोच आपको बदलनी होगी. आपको नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए. इसलिए आप सभी को नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना चाहिए. प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा (Principal Secretary Technical Education Subhash Chandra Sharma) ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया.