उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के लिए Good News, एलयू पीजी प्रवेश परीक्षा के छह विषय की मेरिट लिस्ट जारी - लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश

लखनऊ में एलयू पीजी प्रवेश परीक्षा के छह विषय की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. अब उपलब्ध सीटों के सापेक्ष चॉइस फिलिंग कराकर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.

etv bharat
एलयू

By

Published : Oct 8, 2022, 10:17 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश (PG) के तहत छह विषयों की प्रोविजनल कंप्लीट मेरिट लिस्ट (Provisional Complete Merit List) शुक्रवार को जारी कर दी गई. जोकि, वेबसाइट के एडमिशन पेज पर परास्नातक (PG) के अंतर्गत उपलब्ध है. इसमें एलएलबी (LL.B), एलएलएम (LL.M), एमए साइकोलॉजी (M.A Psychology), एमकॉम M.Com (Applied Economics), एमकॉम M.Com (Commerce) और एमएससी M.Sc (Chemistry/Pharmaceutical Chemistry) शामिल हैं.

जल्द ही इन विषयों की मेरिट के अनुसार, उपलब्ध सीटों के सापेक्ष चॉइस फिलिंग कराकर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा, जोकि अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध होगा. जिन विषयों में चॉइस फिलिंग की आवश्यकता है उनमें पहले चॉइस फिलिंग कराई जाएगी. उसके बाद अलॉटमेंट की प्रक्रिया होगी. ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की तिथि की सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

पीजी कोर्स की बची हुई सीटों की चॉइस फिलिंग आज से
विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की केंद्रीयकृत स्नातक प्रवेश के तहत बची हुई सीटों पर दूसरी चॉइस फिलिंग शनिवार से शुरू की जा रही है, जिन अभ्यर्थियों के नाम कंपलीट मेरिट लिस्ट में हैं वे सभी अभ्यर्थी चॉइस फिलिंग के लिए योग हैं. इसमें बीबीए BBA, बीबीए BBA (Tourism), बीकॉम B.Com (H), बीसीए BCA, बीकॉम B.Com (NEP), बीएफए BFA, एलएलबी LL.B. (Integrated 5Years), बीजेएमसी BJMC, बीएलएड B.El.Ed, बीएससी B.Sc.(Ag) और डीफार्म D.Pharm शामिल है. चॉइस फिलिंग के लिए अभ्यर्थी पहले दिए गए लॉगिन आईडी का प्रयोग करके चॉइस भर सकते हैं.

10 अक्टूबर तक जमा करें अलॉटमेंट की फीस
लखनऊ विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश (PG) 2022-23 के तहत सात विषयों का सीट अलॉटमेंट मेरिट के अनुसार उपलब्ध सीटों के सापेक्ष जारी किया जा रहा है. इसमें डिफेंस स्टडीज, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृत, मास्टर-सार्वजनिक स्वास्थ्य, मास्टर- सार्वजनिक स्वास्थ्य (सामुदायिक चिकित्सा), मास्टर अस्पताल प्रशासन और अपराध विज्ञान और आपराधिक न्याय प्रशासन शामिल है. इन विषयों के अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी का प्रयोग 8 .10.2022 यानी शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद सीट अलॉटमेंट देख सकेंगे, जिनको सीट आवंटित हो गयी है वे अभ्यर्थी दिनांक 10.10.2022 तक फीस जमा कर सकते हैं. संस्कृत विषय में जिन अभ्यर्थियों को विश्वबिद्यालय में सीट आवंटित नहीं हुई है. वे सीट कन्फर्मेशन फीस के साथ Upgradation अवश्य करें. इन विषयों की कटऑफ (Cutt off) विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर पीजी एडमिशन (PG admission) में अभ्यर्थी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें-आज होगी यूपी कांग्रेस चीफ खाबरी की ब्रजलाल ताजपोशी, सभी प्रांतीय अध्यक्ष भी संभालेंगे कुर्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details