उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलयूः कंप्यूटर साइंस एवं होम साइंस में पीएचडी के लिए मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे ले सकते हैं दाखिला - कंप्यूटर साइंस एवं होम साइंस में पीएचडी

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए मेरिट सूची सोमवार को जारी कर दी गई. शोध कराने के संबंध में एक बैठक का भी आयोजन किया गया.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jun 8, 2021, 7:18 AM IST

लखनऊःएलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) के पीएचडी प्रवेश सत्र 2019-20 के कंप्यूटर साइंस एवं होम साइंस विषयों की मेरिट सूची सोमवार को जारी कर दी गई है. यह सूची लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई है. अभ्यर्थी मेरिट सूची में अपना स्थान देख सकते हैं.

फीस के लिए 4 दिन का समय
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सत्र 2019-20 के पीएचडी कंप्यूटर साइंस एवं होम साइंस विषयों में रिक्त सीटों के सापेक्ष चुने गए व्यक्ति की सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी. फीस जमा करने के लिए 4 दिन का समय मिलेगा.

शोध के लिए यह बैठक भी कराई गई
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक स्तर की कक्षाएं संचालित करने वाले महाविद्यालयों के शिक्षकों को शोध कराने का अधिकार देने के विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डीआरसी के चेयरपर्सन एवं समस्त संकाय अध्यक्ष, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर राकेश चंद्रा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन, व्यापार प्रशासन विभाग से डॉ. संगीता साहू, प्रधानाचार्य नेताजी सुभाष राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज डॉ. अनुराधा तिवारी और प्रधानाचार्य डीएवी डिग्री कॉलेज ऐशबाग डॉ. अंजनी मिश्रा भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

पीएचडी पर संभावना
यह बैठक विश्वविद्यालय से संबद्ध स्नातक शिक्षण कार्य कर रहे महाविद्यालयों में पीएचडी करवाने संबंधी संभावनाओं पर विचार करने के लिए बुलाई गई थी. बैठक में कई अध्यापकों ने महाविद्यालयों की कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उपयुक्त उपकरण जैसे लैबोरेट्री का सामान या लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर या अंतरराष्ट्रीय जर्नल तक एक्सेस के अभाव में किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. यह भी आशंका जताई गई कि यदि सभी महाविद्यालयों को पीएचडी कराने का अवसर दिया जाता है तो क्या इतनी बड़ी मात्रा के छात्रों को विश्वविद्यालय एक साथ कोर्स वर्क करा पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details