लखनऊः'आजादी के अमृत महोत्सव' के अंतर्गत पूरे प्रदेश में "मेरी माटी मेरा देश" थीम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत लखनऊ के काकोरी के शहीद स्मारक से की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम स्वतन्त्र दिवस तक विभिन्न कार्यक्रमो की श्रंखला चलेगी. इनमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अमृत वाटिका बनाने से लेकर सेना, पुलिस और अद्धसैनिक बलों में शहीद होने वाले जवानों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाना शामिल है. यह जानकारी डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जानकारी साझा करते हुए तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया.
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आयोजन की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में पंच-प्रण शपथ दिलाई जाएगी. इसके अलावा शहीदों के परिजनों का सम्मान, अभिलेखागार प्रदर्शनी और पौधारोपण भी कराया जाना है. इस अभियान में भी हर घर तिरंगा की तरह शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी को जोड़ा जाना है. 9 अगस्त को सुबह अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विद्यालय, शहीद स्थल, अमृत वाटिका, सामुदायिक केंद्र में से किसी एक जगह पर बैठक ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी और स्थानीय लोग करेंगे. आयोजन के समय सभी ग्राम पंचायत में स्मारक पट्टिका लगाई जाएगी. यह पट्टिका अमृत सरोवर, जलाशय व अन्य जलस्रोतों के पास लगाई जा सकती है.
डीएम ने बताया कि 15 अगस्त को कार्यक्रम कर यहां तिरंगा फहराने के साथ पंच-प्रण शपथ दिलाई जाएगी. जहां वसुधा वंदन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक जगह 75 पौधे रोपकर अमृत वाटिका विकसित की जाएगी. वीरों का वंदन कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाना है. 16 से 20 अगस्त के बीच मृत्तिका-कलश को एकत्रित कर समारोह आयोजित किए जाने हैं. 23 से 24 अगस्त के बीच पूरे प्रदेश से ये कलश लखनऊ में इकट्ठा किए जाएंगे. यहां से इनको दिल्ली ले जाया जाना है. प्रदेश के सभी हिस्सों से एकत्रित की गई इस मिट्टी को देश के अलग-अलग जिलों से लाई मिट्टी के साथ मिलाकर अमृत वाटिका उद्यान कर्तव्य पथ पर बनाया जाना है.
स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वालों की याद में शहीद वीरों के सम्मान में "मेरी माटी मेरा देश" नामक अभियान के अमृत महोत्सव के भाग के रूप में शुरू हुआ. इसके बाद राष्ट्रप्रेम को समर्पित ''मेरी माटी मेरा देश'' कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ में 9 अगस्त को काकोरी एक्शन की वर्षगांठ पर काकोरी शहीद स्मारक से होगी. इसके बाद 15 अगस्त तक पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले
यह भी पढ़ें- मैक्सिको के गवर्नर और एथलीट पीटी उषा ने किया ताज का दीदार, खूबसूरती को सराहा