उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने घर-घर जाकर एकत्र किया मिट्टी और चावल - अमृत कलश यात्रा

भाजपा के मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय की अगुवाई में लखनऊ के विकासखंड काकोरी के सैंथा ग्राम में घर-घर जाकर मिट्टी और चावल एकत्र किया गया. इस दौरान कई मोहल्लों में पौधे भी रोपे गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:00 PM IST

लखनऊ :'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी अमृत कलश यात्रा के माध्यम से राष्ट्र चेतना का संदेश लेकर घर-घर पहुंचने का प्रयास कर रही है. पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, आयोग निगम बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य नगरीय निकायों तथा पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर हर घर पहुंचकर अमृत कलश में मिट्टी तथा चावल एकत्र कर रहे हैं. मेरी माटी-मेरा देश अभियान शहीदों के प्रति कृतज्ञता तथा शहीदों के परिजनों में यह भाव दृढ़ करता है कि पूरा देश उनका परिवार है व उनके साथ है. भाजपा की विचारधारा है कि देश की स्वतंत्रता तथा स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाने के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर बलिदानियों का शौर्य देश के नागरिकों को गौरवान्वित करता रहे. गौरवान्वित नागरिक ही वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण करते हैं.

भाजपा नेताओं ने घर-घर जाकर एकत्र किए मिट्टी और चावल.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मेरी माटी-मेरा देश अभियान को प्रदेश में सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी बनाने के लिए लगातार निर्देशित कर रहे हैं. अभियान के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा में बुधवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने लखनऊ के ब्लाॅक काकोरी के सैंथा ग्राम में घर-घर जाकर मिट्टी तथा चावल एकत्र किए तथा पौधरोपण किया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, सुरेश पासी तथा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित रहे.भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के माध्यम से भाजपा राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता तथा राष्ट्र चेतना का संचार कर रही है. देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले स्वतंत्रता सेनानी तथा स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाए रखने वाले देश के बलिदानी वीर जवानों का पुण्य स्मरण करते हुए भाजपा का 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान जन-जन तक पहुंच रहा है. इसके तहत घरों से मिट्टी तथा चावल संग्रह अमृत कलश में किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रत्येक गांव तथा प्रत्येक वार्ड में 75 पौधों के रोपण के साथ अमृत वाटिकाओं का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद सभी अमृत कलश दिल्ली पहुंचेंगे और देश के कोने-कोने से एकत्र हुई मिट्टी से शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका का निर्माण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details