उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट को लेकर व्यापारियों ने की बैठक

लखनऊ में व्यापारियों की बैठक विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के तत्वाधान में आयोजित की गई. बैठक में सर्वहित व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी का गठन किया गया. व्यापारियों को भारत सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.

व्यापारियों की बैठक
व्यापारियों की बैठक

By

Published : Jan 30, 2021, 1:37 PM IST

लखनऊ: जिले के मटियारी क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के तत्वाधान में आयोजित की गई. बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सर्वहित व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी का गठन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी महीने में 2021 का बजट पेश किया जाएगा. भारत सरकार के इस बजट से व्यापारियों को खासे उम्मीदें हैं.

'कारोबार में हो रही दिक्कतें'

शनिवार को राजधानी के मटियारी में व्यापारियों द्वारा बैठक की गई. इस दौरान सर्वहित व्यापार मंडल की ईकाई का गठन किया गया. बैठक में क्षेत्रीय व्यापारी टीकाराम यादव को व्यापार मंडल की इकाई का अध्यक्ष बनाया गया. वरिष्ठ महामंत्री अल्तमश खान, कोषाध्यक्ष संदीप ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, संभू कुमार वर्मा समेत एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों को पद की शपथ दिलाई गई. सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि मौजूदा दौर में व्यापारियों को कारोबार में कठिनाई उठानी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि गुड सर्विस टैक्स में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर कारोबार में काफी दिक्कत हो रहीं हैं. साथ ही क्षेत्रीय इलाकों की बाजारों में व्यापारियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों से समय-समय पर शिकायत की गई है.

शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

इस मौके पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अफजल अहमद, अजय वर्मा, राहुल वर्मा, मोहम्मद महमूद, सोम कुमार यादव, सानु सिंह, रामेन्द्र यादव, दुर्गेश कुमार गुप्ता, सोनू पाल, राजेश कुमार, सन्तोष कुमार, प्रदीप कुमार, धनञ्जय सिंह यादव सहित भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details