लखनऊ: जिले में पीजीआई थाना क्षेत्र के लैंगा खेड़ा गांव में एक 32 वर्षीय युवक विपिन ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के घर वालों ने युवक को फांसी पर लटकता देख पीजीआई पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि विपिन सिंह एक साल पहले जेल से छूटा था. विपिन सिंह पर पत्नी की हत्या का आरोप था.
लखनऊ: युवक ने की आत्महत्या, एक साल पहले जेल से आया था बाहर - suicide in lucknow
लखनऊ में एक युवक विपिन ने डिप्रेशन की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विपिन पर पत्नी की हत्या का आरोप भी लगा था.
विपिन सिंह की शादी 2009 में ग्राम हल्दी मौरावां के मालती सिंह के साथ हुई थी. तीन साल पहले विपिन की पत्नी की मौत हो गई थी. ससुराल वालों ने विपिन पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में विपिन को जेल भी हुई थी. विपिन करीब दो साल जेल काटकर एक साल पहले जेल से छूट कर बाहर आया था.
विपिन सिंह की एक सात साल की पुत्री है, जो विपिन सिंह के माता-पिता के साथ रहती है. जेल से छूटने के बाद विपिन सिंह भी अपने माता-पिता के साथ रहता था पर किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था. जेल से छूटने के बाद विपिन काफी डिप्रेशन में रहता था.