उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त महिला को किया पुलिस के हवाले - up dgp news

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बच्चा चोरी के शक में एक महिला को भीड़ ने पकड़ लिया. महिला मानसिक रूप से पीड़ित बताई जा रही है. पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

बच्चा चोरी के शक में मानसिक पीड़ित महिला को पकड़ा.

By

Published : Sep 5, 2019, 11:40 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरी के नाम पर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इन अफवाहों के चलते कई बार भीड़ द्वारा हिंसक बर्ताव और मारपीट की घटनाएं देखने को मिली हैं. डीजीपी की ओर से अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी, जिसको लेकर जिला प्रशासन भी काफी सचेत है. लाख सख्ती के बावजूद भी जिले में बच्चा चोरी के नाम पर एक मानसिक पीड़ित महिला को भीड़ ने पकड़ लिया.

बच्चा चोरी के शक में मानसिक पीड़ित महिला को पकड़ा.

बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त महिला को भीड़ ने पकड़ा

  • राजधानी के थाना हसनगंज के अंतर्गत भीड़ ने एक मानसिक पीड़ित महिला को बच्चा चोरी के शक में दबोच लिया.
  • पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो यह महज एक अफवाह निकली.
  • पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया.
  • मामले में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details