लखनऊ: लखनऊ से कानपुर के बीच संचालित मेमू ट्रेन सोमवार को एक बार फिर से पटरी पर लौट आई. ट्रेन के दोबारा संचालित होने से दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है. पहले दिन 400 से ज्यादा यात्रियों ने मेमू ट्रेन से लखनऊ से कानपुर का सफर तय किया.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर के बीच संचालित होने वाली मेमू ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाने के फैसले के तहत सोमवार से ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. गाड़ी में सभी 12 डिब्बे मेमू के जनरल कोच के ही रूप में रहे. उन्होंने बताया कि ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये है. सप्ताह में शनिवार और रविवार छोड़कर नयी ट्रेन पांच दिन चलाई जाएगी.
दैनिक यात्री इस ट्रेन के चलने से राहत महसूस कर रहे हैं. मेमू के चलाने से बस के महंगे टिकट पर यात्रियों को सफर नहीं करना पड़ेगा. ट्रेन नंबर 04298 कानपुर से दोपहर 12:10 बजे चलकर 02:15 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04295 लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दोपहर 02:30 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल शाम 04:25 बजे पहुंची. ट्रेन मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारे पर ठहरी.