पटना: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुनते ही बॉलीवुड से लेकर उनके फैन तक को गहरा सदमा लगा है. बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपने गांव आते थे. 'एमएस धोनी' फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करने के बाद वो अपने गांव के धोनी हो गए थे. आखिरी बार सुशांत अपनी नानी के यहां सहरसा में अपनी मां की मन्नत पूरी करने आए थे.
जब बिहार पहुंचे सुशांत ने जड़े थे चौके-छक्के, बोले- इंसान अपने दिमाग में करता रहता है संघर्ष - sushant singh rajput commits suicide
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है. सुशांत बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. पिछली बार बिहार आए सुशांत ने क्या कुछ कहा था, पढ़ें और देखें उनका स्टेटमेंट...
आज सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे, लेकिन बिहार आए सुशांत की कही हुई सभी बातें और खेले गए क्रिकेट की यादें ईटीवी भारत के पास हैं. पिछली बार बिहार आए सुशांत ने मां की मन्नत को पूरा करने के लिए सहरसा में कुलदेवी की पूजा की थी. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने जमकर क्रिकेट खेला था.
'संघर्ष दिमाग में चलता है'
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बताते हुए कहा था कि इंसान अपने दिमाग में संघर्ष करता है. शहर छोटे-बडे़ बिल्कुल नहीं होते. ऐसा कुछ होता तो इंसान सफल नहीं होता. ये सोच ही होती है, जो इंसान को ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर ले जाती है. इंसान को अपनी कला से अपने सपनों से प्यार होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने उस समय आने वाली अपनी फिल्मों के बारे में बताया था. सुशांत सिंह ने छिछोरे, एमएस धोनी, पीके, केदारनाथ, काय पो चे जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की थी.