छात्रवृत्ति फॉर्म की तिथि को लेकर समाज कल्याण निदेशक को सौंपा ज्ञापन
राजधानी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन लखनऊ विश्वविद्यालय ईकाई ने छात्रवृत्ति फाॅर्म भरने की समयसीमा बढ़ाए जाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के निदेशक को ज्ञापन सौंपा.
लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन लखनऊ विश्वविद्यालय ईकाई ने छात्रवृत्ति फाॅर्म भरने की समयसीमा बढ़ाए जाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के निदेशक बाल कृष्ण त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा. वहीं, उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विचार-विमर्श कर एक से दो दिनों के बीच में फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय ईकाई उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने कहा कि अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय व अन्य कई महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है और अभी हजारों छात्र प्रवेश ले रहे हैं. ऐसे में छात्रवृत्ति फार्म भरने के लिए सभी छात्रों को एक और मौका दिया जाना चाहिए. फॉर्म भरने की समयसीमा को बढ़ाया जाए. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में ही पोस्टग्रेजुएट के तकरीबन 4000 अभ्यर्थी हैं. अगर लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की बात की जाए तो ऐसे कई हजार छात्र हैं, जिनका अभी छात्रवृत्ति फॉर्म भरा जाना है.
उन्होंने कहा कि छात्र भी काफी चिंतित हैं. ऐसे में अगर छात्र फॉर्म नहीं भर पाएंगे तो वह इससे लाभान्वित नहीं हो सकेंगे. इसको लेकर उन्होंने यह मांग रखी कि छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए, जिससे सभी छात्र इस योजना से लाभान्वित हो सकें.