लखनऊः राजधानी के एक से आठवीं तक स्कूल खोलने के लिए अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. वहीं ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि प्रदेश सरकार की ओर से क्लास नौ से 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक शिफ्ट में खोले जाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई हैं. ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग को कम से कम पहले चरण में छह से आठवीं तक की कक्षाओं को खोलने का निर्देश जारी कर देना चाहिए.
परिजनों की चाहिए लिखित सहमति
एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर मांग की कि एक से आठवीं के बच्चों के लिए भी ऑफलाइन क्लासेस का संचालन शुरू कर दिया जाए. जिससे इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके. प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री को बताया कि बच्चों को स्कूल तभी बुलाया जाएगा, जब अभिभावक अपने बच्चों को लिखित में सहमति के साथ भेजने को तैयार होंगे.