लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर देशभर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के पहले दिन यूपी में बीजेपी से करीब एक लाख से अधिक लोग जुड़े, हालांकि मिस कॉल करने के दौरान दिनभर सर्वर में तकनीकी समस्या के कारण लोगों को पार्टी से जोड़ने की स्पीड जरूर कम रही.
भाजपा के सदस्यता अभियान की पीएम मोदी ने की शुरुआत. पीएम मोदी ने सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा ने देश भर में सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला किया..
- शनिवार को इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया.
- बीजेपी ने सभी जिलों में अपने अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया.
- यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्यता प्रमुख जेपीएस राठौर ने फोन पर बताया कि पहले दिन करीब एक लाख लोग पार्टी से जुड़े.
- जेपीएस राठौर ने बताया कि सर्वर में कुछ तकनीकी समस्या के चलते अधिक लोग नहीं जुड़ पाए.
आज शुरू हुए अभियान के माध्यम से लाखों की संख्या में लोग पार्टी से जुड़े लोगों में उत्साह भी खूब देखने को मिला. सरवर की समस्या से जरूर कुछ दिक्कत रही लेकिन यह अभियान अभी 12 अगस्त तक चलेगा, ऐसे में पार्टी का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह पूरा होगा और सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 सामान्य सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
-नरेंद्र सिंह राणा, प्रवक्ता, यूपी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में पहले दिन लोगों को जोड़ने का एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अगर तकनीकी समस्या सर्वर में नहीं आती तो यह आंकड़ा और भी अधिक बढ़ जाता. तकनीकी समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण यह था कि देश भर में सदस्यता अभियान शुरू होने का पहला दिन था. ऐसे में यह समस्या सर्वर के स्तर पर आना स्वाभाविक थी, जिसे आने वाले दिनों में दूर कर लिया जाएगा और अभियान की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ेगी.