लखनऊ: शुभ संस्कार समिति के सदस्यों ने शनिवार की शाम को गोमती नदी का दुग्धाभिषेक कर उनके साथ प्रतीकात्मक होली खेली. समिति के सदस्यों ने गोमती नदी के साथ गुलाल से होली खेली. समिति के सदस्यों ने गोमती नदी को साफ-स्वच्छ रखने के लिए सरकार को भी पत्र भेजा.
गोमती का जलाभिषेक
कुड़िया घाट पर आदि गंगा मां-गोमती पूजन कार्यक्रम किया गया. शुभ संस्कार समिति के सदस्यों ने विधि विधान के साथ गोमती नदी की पूजा-अर्चना कर उनका दुग्धभिषेक किया. आरती के बाद समिति के सदस्यों ने गोमती नदी के साथ गुलाल से होली खेली. इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष रिद्धि अग्रवाल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से होली से पूर्व आदि गंगा मां गोमती की पूजा अर्चना की जाती है. होलिका दहन के एक दिन पहले पूजा-पाठ के बाद होली पर्व की शुरुआत की जाती है.
इसे भी पढ़ें-Holi Horoscope: सदियों बाद बना है ये दुर्लभ संयोग, राशि के हिसाब से ऐसे खेलें होली
गोमती नदी की साफ-सफाई के लिए प्रशासन को लिखा पत्र
शुभ संस्कार समिति की रिद्धि अग्रवाल ने बताया कि गोमती नदी में नालों के जरिए दूषित पानी पहुंच रहा है. जिसकी वजह से नदी के अधिकांश इलाके में कीचड़ जमा हुआ है. पानी दूषित हो रहा है. उन्होंने बताया कि समिति की तरफ से गोमती को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सरकार और प्रशासन से पोर्टल के जरिए अपील की गई है. पत्र के जरिए उनसे आग्रह किया गया है कि गोमती नदी की ड्रेसिंग की जाए. इसके साथ ही नदी में गिरने वाले नालों को तत्काल रोकने की कार्रवाई की जाए, जिससे जीवनदायिनी गोमती नदी निर्मल हो सके.
इसे भी पढ़ें-'होरी रंग लगाओ भंग, हो कोरोना के संग' सुनिए कवयित्रियों का संदेश
होली का जुलूस स्थगित
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते श्री शुभ संस्कार समिति ने पिछले 47 साल से हर वर्ष चौपटिया से निकलने वाले होली के परंपरागत जुलूस को इस बार इस स्थगित रखने का निर्णय लिया. समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इसके चलते समिति के सदस्यों ने यह निर्णय लिया. इसके लिए प्रशासन प्रभारी निरीक्षक सहादतगंज को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया.