उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बर्खास्त डूडा महिला कर्मी को ज्वाइनिंग देने का आदेश, पीओ पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

यूपी के जौनपुर में बुधवार को डूडा की महिला कर्मी को पद से हटाने के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुषमा सिंह ने सुनवाई की. सुनवाई में महिला को बर्खास्त करने वाले अधिकारी कोई ठोस तथ्य नहीं दे पाए, जिस पर अधिकारियों को सुषमा सिंह ने फटकार लगाई.

etv bharat
राज्य महिला आयोग की ने की डूडा मामले पर सुनवाई.

By

Published : Mar 5, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 9:31 AM IST

जौनपुर/रामपुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की बुधवार को सुनवाई जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में हुई. इस दौरान डूडा के अधिकारी की भी सुनवाई हुई. पूर्व में डूडा महिला कर्मी ने डूडा के पीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद से डूडा के पीओ ने महिला कर्मी को पद से ही हटा दिया था.

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की डूडा मामले पर सुनवाई.

प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को सुना. सुनवाई के दौरान पीओ डूडा महिला कर्मी उषा राय को हटाने के पक्ष में कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस पर पीओ डूडा को आयोग की उपाध्यक्ष ने जमकर फटकार लगाई और महिला कर्मी को दोबारा से उसी पद पर ज्वाइन कराने का आदेश भी दिया.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर में कान्हा के साथ जमकर भक्तों ने खेली होली

दोबारा से जॉइनिंग कराने का दिया आदेश
डूडा में तैनात कर्मी उषा राय ने बताया कि डूडा के पीओ अधिकारी उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. उन्होंने डूडा अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

रामपुर में महिला आयोग की उपाध्यक्ष का निरीक्षण

कोरोना वायरस के बारे जानकारी देतीं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष.
कोरोना वायरस से फैली दहशत के बीच उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी रामपुर पहुंची और उन्होंने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की. साथ ही डॉक्टरों से कोरोना वायरस के बारे में बात कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. अंजू चौधरी ने बताया कि रामपुर में 53 ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस से ग्रस्त हो सकते हैं. उन पर डॉक्टरों की नजर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: फतेहपुर की महिलाएं अथक परिश्रम से मनवा रहीं अपना लोहा

कोरोना के सभी संदिग्ध लोगों को डॉक्टरों ने आइसोलेट कर दिया है कि वे घर से न निकलें और उनके घर वालों को भी इसके बारे में समझा दिया है.
-अंजू चौधरी, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग

Last Updated : Mar 5, 2020, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details