उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में आज से टीकाकरण महाअभियान शुरू, 12 हजार से अधिक केंद्रों पर ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन की सुविधा - mega vaccination campaign up

उत्तर प्रदेश में आज 6 सितंबर से कोरोना वैक्सीन का महाअभियान शुरू हो गया है. इसके तहत एक दिन में 30 लाख से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस महाअभियान को सफल बनाने क लिए प्रदेश में 12 हजार 845 बूथ बनाए गए हैं.

UP में आज से टीकाकरण का महाअभियान शुरू
UP में आज से टीकाकरण का महाअभियान शुरू

By

Published : Sep 6, 2021, 11:59 AM IST

लखनऊ: यूपी में सोमवार को टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है. टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए अब तक के सबसे अधिक 12 हजार 845 केंद्र बनाए गए हैं. ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया जा रहा है.

जून के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में हर रोज 6 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया. वहीं, 21 जून से हेल्थ टीम ने आठ लाख तक रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में ही हासिल कर लिया गया जो एक बड़ी उपलब्धि रही. जुलाई की बात करें तो रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया, लेकिन केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं. वहीं, 3 अगस्त को मेगा कैंप लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया.

16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इसमें अब तक एक दिन में सबसे अधिक 30 लाख 686 डोज लगाने का रिकॉर्ड बना. वहीं, सोमवार को सबसे अधिक 12 हजार 845 केंद्र बनाए गए. इन पर ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर वैक्सीन लगाई जा रही है. सुबह से ही वैक्सीन केंद्रों पर लंबी लाइनें लग गईं.

तीस लाख से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य
प्रदेश में सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण महाअभियान के लिए 12 हजार 845 बूथ बनाए गए हैं. इसमें 12,742 सरकरी व 103 प्राइवेट बूथ रहे. अब तक कुल 7 करोड़ 75 लाख 48 हजार 079 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. सोमवार को 30 लाख से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया.

इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: सोमवार को मिले 8 नए मरीज, बुखार का बढ़ा प्रकोप

कब कितनी लगीं डोज

तारीख वैक्सीनेशन
6 जुलाई 10 लाख 3 हजार 425
24 जुलाई 10 लाख 6 हजार 68 डोज
3 अगस्त 29 लाख 50 हजार डोज
16 अगस्त 23 लाख 67 हजार डोज
27 अगस्त 30लाख 680 डोज़
31 अगस्त 15 लाख 64 हजार डोज़

ABOUT THE AUTHOR

...view details