उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आज से शुरू हुआ मेगा वैक्सीनेशन कैंप, प्रदेशभर में 10 हजार 179 कैंप लगे

रविवार को मेगा वैक्सीनेशन इवेंट के तहत यूपी में प्रीकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज का महाअभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए 10 हजार 179 सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं.

Etv Bharat
यूपी में मेगा वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : Sep 11, 2022, 1:15 PM IST

लखनऊ:प्रदेश भर में रविवार से 10 हजार 179 कैंप लगाएं गए हैं. यहां पर निशुल्क वैक्सीन डोज लगाई जा रही है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलाए जा रहे इस अभियान में प्रिकॉशन डोज के अलावा पहली और दूसरी डोज लगवाने की सुविधा भी उपलब्ध है. जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है, उन्हें भी वैक्सीन लगवानी चाहिए. वैक्सीनेशन के मामले में यूपी नंबर 1 पर चल रहा है. यूपी में अभी तक 37. 34 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.

यूपी में 15 लाख वैक्सीनेशन के लक्ष्य को लेकर डॉ. अजय घई ने बताया कि प्रदेश भर में मेगा इवेंट में एक दिन में 15 लाख वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य है. सभी जिलों ने खुद से लक्ष्य निर्धारित किए हैं. फोकस बूस्टर डोज के काउंट को बढ़ाना हैं. इसके अलावा जिन्होंने अब तक पहली या दूसरी डोज नहीं ली हैं, वह भी इन केंद्रों पर जाकर फ्री वैक्सीन लगवा सकते हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन के स्टेट नोडल अफसर डॉ. अजय घई के मुताबिक, रविवार को मेगा वैक्सीनेशन इवेंट के तहत प्रदेश भर में प्रीकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज का महाअभियान चलाया जा रहा हैं. इसके लिए 10 हजार 179 सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी ने सर्वाधिक टेस्ट व वैक्सीन लगाने का बनाया रिकॉर्ड: सीएम योगी

इसके अलावा 40 निजी केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाई जा रही हैं. राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के ग्राफ पर रोक लगाने के मकसद से लखनऊ में 217 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. केंद्र सरकार के सभी को फ्री बूस्टर डोज देने के ऐलान के बाद सीएम योगी ने प्रदेश में 15 जुलाई को इस महाअभियान की शुरुआत की थी.

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 217 जगहों पर टीकाकरण होगा. इनमें 12 जिला स्तरीय अस्पताल बलरामपुर, लोहिया, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, लोकबंधु शामिल हैं. इसके अलावा केजीएमयू और एसजीपीजीआई में भी वैक्सीन की डोज लगेंगी. 8 नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण होगा. 11 ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलेगा. 25 प्राथमिक स्वास्थ्य, 52 अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर में लोग टीका लगवा सकते हैं. शहर-ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग 109 वर्क प्लेस सेंटर यानी क्षेत्रों को चुना गया है. यहां भी टीकाकरण होगा

यह भी पढ़े-लंपी बीमारी का खौफ, राजस्थान और मध्यप्रदेश बॉर्डर सील, पशु हाट पर रोक लगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details