लखनऊ: कोविड संक्रमण (covid infection) की वजह से 16 माह से जेल में बंद चल रही मुलाकात का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है, लेकिन संक्रमण को देखते हुए कुछ पाबंदियां अभी भी लगाई गई हैं, जिसका पालन करते हुए ही कैदियों और बंदियों से उनके परिजनों को मिलने की अनुमति दी गई है. सोमवार को यूपी की 23 जेलों में कैदियों से 269 परिजनों ने मुलाकात की.
यूपी में कैदियों से मिले उनके परिजन, 16 माह तक नहीं हुई मुलाकात - 16 अगस्त को कैदियों से मिले उनके परिजन
उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों से मिलने के लिए उनके परिजनों को कोरोना (corona) के चलते पिछले 16 माह से रोका गया था. अब इसमें कुछ रियायत की गई है. सोमवार को उत्तर प्रदेश की कई जेलों में कैदियों से उनके परिजनों ने मुलाकात की.
डीजी जेल आनंद कुमार (DG Jail Anand Kumar) ने बताया कि जेलों में कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय किया गया है. मुलाकात के लिए कुछ शर्तें लगाई रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि कैदियों के परिजनों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा. उन्हें 72 घण्टे पूर्व आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट के साथ मास्क लगाकर ही आना होगा. एक बंदी से दो परिजनों की एक सप्ताह में एक बार ही मुलाकात कराई जा रही है. मुलाकात के बाद गेट पर उसका पूरा सेनिटाइजेशन होगा. कैदियों को भी पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद ही बैरक में ले जाया जाएगा.