लखनऊः उत्तर प्रदेश में युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार उच्च शिक्षा में नया पाठ्यक्रम स्टार्टअप जोड़ने जा रही है. स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के अंतिम वर्ष में इंटर्नशिप प्रोग्राम को जोड़ा जाएगा. यूपी में युवा उद्यमियों की फौज खड़ी करने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उच्चाधिकारियों की बैठक में इस योजना को गति देने का निर्णय लिया गया है.
योगी सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में स्टार्टअप को नए विषय के तौर पर जोड़ने की योजना बनाई है. इसके तहत नौजवानों को जॉब सीकर नहीं, जॉब प्रोवाइडर बनाने पर सीएम योगी का फोकस है. वह चाहते हैं कि युवा रोजगार देने की स्थिति में आएं.
इसके लिए मुख्यमंत्री के सीधे निर्देशन में रणनीति पर काम शुरू हो गया है. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष एक साल की स्टडी लीव देने की योजना है. स्टडी लीव के दौरान छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे. इस योजना के माध्यम से छात्रों को युवा उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी. खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करेगी.