उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए साधु-संत की बैठक आज - Meeting of Sadhu-Saint today to choose successor of Mahant Narendra Giri

महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए आज बैठक होनी है. बैठक में साधु-संत उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए अपने-अपने सुझाव रखेंगे.

महंत नरेंद्र गिरी
महंत नरेंद्र गिरी

By

Published : Sep 30, 2021, 7:56 AM IST

हरिद्वार:निरंजनी अखाड़े में आज श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी की पंचों की बैठक होनी है. जिसमें निरंजनी अखाड़े के सभी मुख्य साधु-संत मौजूद रहेंगे. महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद बैठक में उनके उत्तराधिकारी का निर्णय लिया जाएगा. बैठक आज 11 बजे प्रारंभ होगी.

बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में यह पहली बैठक होगी. निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि अखाड़े के पंचों व साधु-संतों ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि आज सभी संतों की बैठक बुलाई जाए.

पढ़ें:नरेंद्र गिरि केस: शिष्य आनंद गिरि को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब डेढ़ घंटे चली पूछताछ

जिसमें महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी को चुना जाए. बैठक में सभी संत अपने-अपने सुझाव रखेंगे और निर्णय लेंगे कि कौन महंत नरेंद्र गिरी का उत्तराधिकारी होगा. बैठक में जानकारी देते हुए रविंद्र पुरी ने बताया कि हमारे निरंजनी अखाड़े के पंचों में आठ अष्ट कौशल महंत और आठ उपमहंत सम्मिलित होते हैं.

बता दें कि, 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसे में शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. साथ ही महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से पुलिस को लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का भी आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details