लखनऊ: अनलॉक-3 में केंद्र सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं, जबकि एक सितंबर से एकेटीयू बीटेक अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होनी है. परीक्षा से पहले 10 दिन तक छात्राओं की कक्षाएं भी शुरू होनी थी, लेकिन संस्थान बंद होने से कक्षाएं कैसे संचालित होंगी, इसे लेकर विश्वविद्यालय ने मंथन शुरू कर दिया है. हालांकि विश्वविद्यालय का कहना है कि बीटेक की परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही होंगी.
एकेटीयू ने बीटेक की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश भर में 560 परीक्षा केंद्र बनाए थे, जहां एमसीक्यू प्रणाली के आधार पर परीक्षाएं भी होनी है. केंद्र सरकार द्वारा 31 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थान बंद किए जाने के निर्देश ने एकेटीयू की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.