लखनऊ:लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी मिशन 2022 को लेकर पूरी तरह से जुट गई है. रविवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करके सदस्यता अभियान पर मंथन किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष व पार्टी के सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं.
- भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर 6 जुलाई से प्रदेश भर में एक विशेष सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है.
- इस सदस्यता अभियान को प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा.
- चुनाव से पहले यूपी बीजेपी ने सदस्यता अभियान चलाकर करीब 30 लाख सदस्य बनाए थे.
- बीजेपी के एक करोड़ 80 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं.
- अब शुरू होने वाले सदस्यता अभियान में करीब 30 से 40 लाख सदस्य भाजपा से जुड़ सकते हैं.
- सदस्यता अभियान के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन का भी चुनाव कराएगी, जिसमें बूथ और मंडल इकाइयां शामिल होंगे.
- उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.