उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अयोध्या विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पहले बैठक - राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट

यूपी के लखनऊ में अयोध्या विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय और आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली मलिहाबाद में एक बैठक की गई. इस बैठक में लोगों ने अधिकारियों के दिशानिर्देशों को सुना.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर बैठक

By

Published : Nov 3, 2019, 5:15 PM IST

लखनऊ: अयोध्या विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय और आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली मलिहाबाद में एक बैठक की गई. इस बैठक में एडीएम प्रशासन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी, ग्राम प्रधान बीडीसी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

अयोध्या विवाद पर सुरक्षा बैठक का आयोजन
अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाए जाने सहित आगामी त्योहारों को लेकर एक सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लोगों ने अधिकारियों के दिशा निर्देशों को सुना. इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये. किस तरीके से क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे इस पर अधिकारियों ने गहन चर्चा की.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर बैठक.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रांत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा
क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में भाईचारा कायम रखने की अपील की. उन्होंने कहा सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से माहौल खराब होने की शुरुआत होती है. इसलिए लखनऊ पुलिस सदैव क्षेत्र वासियों की सेवा में समर्पित है. किसी भी समय किसी भी टाइम किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो, संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करें.
एडीएम प्रशासन श्री प्रकाश गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया
मलिहाबाद की मिठास सिर्फ आबू में ही नहीं बल्कि यहां के लोगों के व्यक्तित्व में है. जो कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है. सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय और त्योहारों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने सभी संभ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details