लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार गुरुवार को प्रदेश भर के सभी पुलिस कमिश्नर और एडीजी जोन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. यह बैठक प्रदेश में बढ़ रही लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है इसकी भी जानकारी डीजीपी सभी एडीजी जोन और कमिश्नर से लेंगे.
एडीजी जोन और कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग :बीते दिनों राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट आने के बाद भले ही उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन बीते कई वर्षों से 2022 में अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो यूपी पुलिस के लिए चिंता का विषय है, यही वजह है गुरुवार को डीजीपी सभी एडीजी जोन और कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर रहे हैं. यह बैठक प्रमुख रूप से लूट, चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर रहेगी.