उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में अधिकारियों पर हुई कार्रवाई का उठा मुद्दा - issue of action taken on officials of up pcs association

उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन की आज लखनऊ में बैठक हुई. इसमें अधिकारियों पर हुई कार्रवाई पर चर्चा हुई. इस दौरान सरकार के खिलाफ कोई भी बात नहीं की गई, लेकिन यह जरूर कहा गया कि एसोसिएशन अपने स्तर पर अधिकारियों पर हुई कार्रवाई की पड़ताल करेगा.

जानकारी देते यूपी पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी.न

By

Published : Jun 1, 2019, 10:09 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश यूपी पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में पीसीएस संवर्ग के अधिकारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई. एसोसिएशन की बैठक में हाल ही में प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई का मुद्दा जोर-शोर से उठा और इस पर चिंता व्यक्त की गई.

जानकारी देते यूपी पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी.

क्या है पूरा मामला

  • यूपी पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में सरकार के खिलाफ कोई भी बात नहीं की गई.
  • बैठक में यह जरूर कहा गया कि एसोसिएशन अपने स्तर पर अधिकारियों पर हुई कार्रवाई की पड़ताल करेगा और उसके बाद शासन को सारे तथ्य सौंपेगा, ताकि निर्दोष अधिकारियों को उसमें फंसाया न जा सके.

राजस्व परिषद में तैनात पीसीएस अफसर सुनील चौधरी और उप्र लोक सेवा आयोग में तैनात रहीं अंजू कटियार पर कार्यवाही को लेकर हम तथ्य एकत्रित करके और शासन को सौंपेंगे. इसके लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है. उसके बारे में सारे तथ्य इकट्ठा किए जाएंगे. गठित टीम उन दोनों अधिकारियों से बातचीत करेगी, जिन पर कार्रवाई हुई है.

-इंद्रमणि त्रिपाठी, अध्यक्ष, यूपी पीसीएस एसोसिएशन

यूपी पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारियों से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि वास्तविक रूप से क्या चीजें थी. त्रुटि कहां है और उन पर कार्रवाई कैसे हुई है. एसोसिएशन की तरफ से दोनों अधिकारियों को विधिक रूप से मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details